न्यायालय में सहायता पाने के कई तरीके हैं। ‘लीगल ऐड NSW’ (Legal Aid NSW) सभी स्थानीय न्यायालयों तथा पूरे NSW में अन्य कई न्यायालयों एवं न्यायाधिकरणों में ड्यूटी लॉयर्स (कर्तव्यशील वकीलों) को भेजता है। ये ड्यूटी लॉयर्स उन लोगों की मदद करते हैं जिनका उस दिन न्यायालय में कोई प्रकरण होता है और जिनका अपना कोई वकील नहीं होता है।

ये ड्यूटी लॉयर्स या तो ‘लीगल ऐड NSW’ के लिए कार्य करते हैं या वे आपकी सहायता के लिए ‘लीगल ऐड NSW’ द्वारा वेतन-प्राप्त प्राइवेट लॉयर्स होते हैं। वे कहां उपलब्ध हैं यह जानने के लिए आप हमारा NSW न्यायालयों और न्यायाधिकरणों में सहायता वेबपेज देख सकते/ती हैं।

आप न्यायालय जाएं उससे पहले ही कानूनी सहायता प्राप्त कर लेना सर्वोत्तम रहेगा। 1300 888 529 पर LawAccess NSW पर हमारी टीम को फोन करें या वेबचैट पर टीम से बात करने के लिए ‘हमसे चैट करें’ बटन दबाएं।

ड्यूटी लॉयर्स

बैंक्सटाउन, ब्लैकटाउन, पेनरिथ, माउंट ड्रूट और सूदरलैंड स्थानीय न्यायालयों में सहायता

क्या आपके आपराधिक प्रकरण इन न्यायालयों में हैं:

  • बैंक्सटाउन स्थानीय न्यायालय
  • ब्लैकटाउन स्थानीय न्यायालय
  • माउंट ड्रूट स्थानीय न्यायालय
  • पेनरिथ स्थानीय न्यायालय, या
  • सूदरलैंड स्थानीय न्यायालय?

किसी भी ड्यूटी लॉयर से कानूनी सहायता का निवेदन करने का एक आसान तरीका है – बस हमारा ऑनलाइन फॉर्म भरिए। यह फॉर्म तेजी से भरा जा सकता है, इसे उपयोग में लाना आसान है और इसे कभी भी सब्मिट किया जा सकता है। एक बार सब्मिट कर दिए जाने के बाद, ‘लीगल ऐड NSW’ का एक कर्मचारी आपको फोन करेगा।

यदि आपको अपना H नम्बर पता न हो तो संकेत दिए जाने पर H0000 भरें। इस फॉर्म का उपयोग केवल ऊपर की सूची में दिए गए न्यायालयों के लिए किया जा सकता है। 

Was this page helpful?
Thanks for your feedback
Your rating will help us improve our website.